From the Chairman's Desk

मैंने अपने अथक प्रयासो से जिला इलाहाबाद की तहसील फूलपुर के पिछड़े क्षेत्र ग्राम जुनेदपट्टी में बक्शी टीचर्स ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट की स्थापना करके क्षेत्रीय जनता में शिक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने एवं क्षेत्र के नवयुवकों को डी0एल0एड0 (बी0टी0सी0) का प्रशिक्षण अपने क्षेत्र में ही प्राप्त करने का अवसर प्रदान करने का प्रयास किया है। इस पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा के विकास में मेरा यह प्रयास तभी सफल होगा जब आप सभी का पूर्ण सहयोग मुझे प्राप्त होता रहेगा। जिसकी मुझे सदैव अपेक्षा रहेगी।

मो0 सलमान
चेयरमैन, बक्शी टीचर्स ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट
फूलपुर इलाहाबाद

With my untiring efforts, I have set up Bakshi Teachers Training Institute in the backward area of ​​Phulpur, Tehsil of District Allahabad, to create awareness in the regional public for education and to train the youth of the area to get D.L.D. (B.T.C.) in their own region. Have tried to provide opportunity. My efforts in the development of education in this backward area will be successful only if I continue to receive the full support of all of you. Which I will always expect.

Mohd. Salman
Chairman, Bakhshi Teacher Training Institute
Phulpur Allahabad
0 +
Students Enrolled
0
Courses
0 +
Teachers
0 +
Co-Curricular Activities